रायपुर. राज्योत्सव के मौके पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने आये कई विदेशी कलाकारों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति खूब भा रही है.
सांइस कॉलेज ग्राउंड पर आज से शुरू हो रहे राज्योतव एवं आदिवासी नृत्य महोत्सव की रिहर्सल के दौरान जब छत्तीसगढ़ के निर्माता निर्देशक क्रिएटिव विजन के दिग्विजय वर्मा अपने क्रू के साथ मोर छत्तीसगढ़ महतारी गाने की शूटिंग कर रहे थे .
उसी दौरान वहां मौजूद फिलिस्तीन और श्रीलंका के कलाकारों ने भी गाने से प्रभावित होकर क्रू मेम्बर्स के साथ डांस करने की इच्छा जताई। बस फिर क्या था गाने आए बीट्स पर दोनों देशों के कलाकार छत्तीसगढ़ के कलाकारों संग जमकर थिरके।